शाओमी Redmi Note 8 Pro की सेल आज, नो-कॉस्ट EMI के साथ ₹1000 का डिस्काउंट


64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro की सेल आज होने जा रही है। सेल दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया और Mi.com पर होगी



अगर आप पिछली सेल में शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए तो आपके पास एक और मौका है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के पहले 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro की सेल आज होने जा रही है। 4 रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अक्टूबर में लॉन्च किया था। इसकी सेल बुधवार (18 दिसंबर) को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया और Mi.com पर होगी।

इन ग्राहकों को मिलेगा डिस्काउंट
शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो की खरीद पर ऐमजॉन इंडिया की तरफ से नो-कॉस्ट ईएमआई के अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को 1000 रुपये का इंस्टंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदने पर ग्राहकों को 1000 रुपये का इंस्टंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट और 999 रुपये में Mi Protect सर्विस दी जा रही है।

Redmi Note 8 Pro की कीमत
शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो तीन स्टोरेज वेरियंट- 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज में आता है। 6जीबी+64जीबी की कीमत 14,999 रुपये, 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी की कीमत 17,999 रुपये है। यह तीन कलर वाइट, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध होगा।

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ HDR डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी नोट 8 प्रो ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ओएस पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर मिलता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।